विजयवाड़ा शहर में शराब पीने के बाद ऐसा खूनी खेल सामने आया जिसने सबको दहला दिया। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने दो साथियों को मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से फरार हो गया। ये पूरा मामला रंगारेड्डी जिले के शंकरपल्ली इलाके से जुड़ा है जहां तीनों युवक शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और किशोर नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दोनों की जान ले ली। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में दम तोड़ गया।
पुलिस को जैसे ही इस वारदात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग समझ नहीं पा रहे कि शराब के नशे में कोई इंसान इतना हैवान कैसे बन सकता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी और आरोपी पहले से कोई साजिश कर चुका था या नहीं।
