मंदिर में चोरी करने के बाद चोर सो गया वही, सामान रखा रहा पास मे, फिर जब आंखें खुली तो..

पश्चिमी सिंहभूम के नोवा मंडी में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आ रही है। बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट के काली मंदिर में एक चोर चोरी…

n67287209117527196561366d0a2fa696e0abc4bca60e70886b034378784f78537b7ab293dda4f40ad2d096

पश्चिमी सिंहभूम के नोवा मंडी में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आ रही है। बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट के काली मंदिर में एक चोर चोरी करने घुसा। लेकिन वह मंदिर में ही सो गया। सुबह पुलिस ने उसे चोरी के समान के साथ पकड़ा। लोग इस घटना को चमत्कार या फिर देवी का प्रमाण बता रहे हैं।


वीर नायक नाम का चोर टंकीसाई का रहने वाला है। उसने अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी। फिर वह काली मंदिर में दीवार फांदकर घुसा। उसने दरवाजे का ताला तोड़ा और मंदिर में प्रवेश किया। वीर नायक ने माता की मूर्ति पर सजे गहने, पूजा की थाली, लोटा, घंटी और सजावट का सामान एक थैले में भरा।

वह भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे नींद आ गई। नशे में होने के कारण वह वहीं सो गया। सुबह लोगों ने जब मंदिर का दरवाजा खोला तो उन्होंने एक आदमी को गहरी नींद में सोते हुए देखा। शक होने पर उसका थैला खोला। उसमें मंदिर का सामान रखा हुआ था लोगों ने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को खबर दी।

पुलिस ने वीर नायक को गिरफ्तार के लिए वीर नायक ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार की रात दोस्तों के साथ जमकर नशा किया था जिसके बाद वह काली मंदिर की दीवार फांदकर घुस गया था और ताले को तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया था। बड़ाजामदा ओपी में एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


ओपी प्रभारी ने बताया कि शायद काली माता की यही मर्जी थी कि मंदिर से चोरी करने के लिए प्रवेश किए उचक्के को वहीं गहरी नींद में सुलाकर चोर को रंगे हाथों पकड़ने का रास्ता आसान कर दिया। लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले शाम करीब छह बजे वीर नायक नशे के हालत में नोवामुंडी डीबीसी काली मंदिर के आसपास इलाके में चक्कर लगाते नजर आया था।