दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा: जल लेकर लौट रहे बुजुर्ग कांवड़िए की कार से कुचलकर मौत, चालक फरार

रुड़की। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग कांवड़िए को तेज रफ्तार…

1200 675 24606084 thumbnail 16x9 uggf aspera

रुड़की। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती बाईपास के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग कांवड़िए को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि कांवड़िए की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 66 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद जिले के डुंडाहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रॉसिंग रिपब्लिक के रहने वाले थे। वह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे, लेकिन किसी कारणवश रास्ते में उनसे अलग हो गए। इसी दौरान जब वे नगला इमरती बाईपास के पास कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वहां ज्यादा कांवड़िए मौजूद नहीं थे, जिससे मौके पर तुरंत मदद नहीं मिल सकी। कार चालक हादसे के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और कार चालक की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।