हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपति

नैनीताल जिले में हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। बुधवार दोपहर गोरापड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक…

Tragic road accident in Uttarakhand

नैनीताल जिले में हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। बुधवार दोपहर गोरापड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दो छोटे बच्चे भी बाइक पर सवार थे जो मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे ने हरेला पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया।

जानकारी के अनुसार, गौलापार के नवाड़खेड़ा बागजाला निवासी 30 वर्षीय कन्नू सिंह बिष्ट अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित ससुराल जा रहे थे। हरेला पर्व मनाने का उत्साह लिए यह परिवार जैसे ही गोरापड़ाव के कट के पास पहुंचा, गौला नदी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्नू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मंडी पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर ली गई है और ट्रक चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

गौर करने वाली बात यह है कि महज तीन दिन पहले इसी स्थान पर एक व्यापारी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोरापड़ाव चौराहे के जिस हिस्से पर यह हादसे हो रहे हैं वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। चौराहे पर बना कट बिना किसी ट्रैफिक नियंत्रण या बैरिकेडिंग के खुला पड़ा है, जिससे लगातार जानलेवा हादसे हो रहे हैं।

हाईवे पर बढ़ते हादसों को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां जल्द से जल्द ठोस ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था की जाए और दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि निर्दोष लोगों की जानें न जाएं।