8 साल बाद अब जीएसटी में होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव PMO ने दी मंजूरी

सरकार वस्तु एवं सेवा कर में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बदलाव को हरी झंडी भी दिखा दी है।…

n6727523421752650891424f2f786662465e50a018a4a0bb55bde8f3459f5bf264a2eaedf6e81bab0f94017

सरकार वस्तु एवं सेवा कर में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बदलाव को हरी झंडी भी दिखा दी है। अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में 12% टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है बताया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के आठ साल बाद यह पहला बड़ा बदलाव होगा।


वर्तमान में GST में पांच प्रमुख स्लैब हैं: 0%, 5%, 12%, 18% और 28%। प्रस्ताव के तहत 12% के स्लैब को हटाकर इसमें आने वाले उत्पादों को या तो 5% या 18% में डाला जाएगा। इससे टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


टैक्स को सरल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने और व्यापारियों को राहत देने के लिए यह बड़ा कदम उठाए जा रहा है। सरकार का कहना है कि स्थिर टैक्स व्यवस्था और मजबूत अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह काफी जरूरी है।


पिछले कुछ महीनों में उद्योग जगत ने सरकार से जीएसटी ढांचे में संशोधन की मांग की थी, खासकर टैक्स स्लैब और प्रक्रियाओं को लेकर। इस बदलाव से कारोबारी माहौल बेहतर होने की उम्मीद है।


28% स्लैब में आने वाले उत्पादों पर लगा मुआवजा उपकर भी समीक्षा के दायरे में है। यह उपकर राज्यों को जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगाया गया था, जिसे अब 2026 तक बढ़ा दिया गया है।