स्कूल में प्रार्थना के दौरान छात्र की बिगड़ी तबीयत फिर इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में

पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी परिसर में प्रार्थना के दौरान एक छठी कक्षा के छात्र साहिल कुमार की…

n6726668421752650676017f8fcebc84367dc02a56747249f94cb34cde38ccba39312832f9aea4236f4254a

पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय पटना सिटी परिसर में प्रार्थना के दौरान एक छठी कक्षा के छात्र साहिल कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई।


बताया जा रहा है की प्रार्थना समाप्त होने के बाद जैसे ही छात्र अपनी कक्षा में जाने लगा इस दौरान उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया। विद्यालय प्रशासन ने साहिल को इलाज के लिए एनएमसीएच पटना पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार का कहना है कि साहिल प्रार्थना में अन्य बच्चों के साथ मौजूद था इसके बाद सभी बच्चे अपने-अपनी कक्षा में चले गए तभी साहिल अचानक गिर गया। शिक्षक उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र पटना सिटी के कर्मवीर क्षेत्र के रहने वाला है।


उसके पिता टिंकू कुमार साहनी सब्जी विक्रेता है। फिलहाल पुलिस बच्चें की मौत के कारणों की जांच कर रही है। चौक थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं घटना के बाद विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों में शोक की लहर है।