उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां, नाले और गदेरे उफान पर हैं। विकासनगर क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं, जहां कटापत्थर इलाके से गुजरने वाला नरो नाला अपने रौद्र रूप में आ गया। इस नाले को पार करने की कोशिश में एक युवक की जान आफत में पड़ गई। वह अपनी कार लेकर नाले में उतर गया, लेकिन पानी के तेज बहाव में गाड़ी बहती चली गई। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते युवक को बाहर निकाल लिया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।जानकारी के अनुसार, युवक कटापत्थर से विकासनगर की ओर जा रहा था। बारिश के चलते नरो नाला पूरी तरह उफान पर था, लेकिन चालक ने जोखिम उठाते हुए कार को पार कराने की कोशिश की। पानी के तेज बहाव में कार का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खाले की ओर बहते हुए नीचे जाकर फंस गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग पहले तो घबरा गए, लेकिन फिर हिम्मत दिखाते हुए ग्रामीणों ने जान पर खेलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।उधर, इसी दिन सेलाकुई क्षेत्र में भी एक गंभीर स्थिति सामने आई। यहां कैंची वाला क्षेत्र में तीन युवक अचानक बरसाती नाले में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम सुरेश तोमर के नेतृत्व में मौके पर रवाना हुई। टीम ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और तीनों युवकों को राफ्ट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।इन घटनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से साफ चेतावनी दी गई है कि लोग बरसात के दिनों में नदी-नालों से दूरी बनाए रखें। सूखे गदेरे भी अचानक उफान पर आ सकते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों, तालाबों और गदेरों के आसपास न जाएं और किसी भी स्थिति में इनका जोखिम न लें, वरना जान भी जा सकती है।
विकासनगर में बरसाती नाले ने मचाया कहर, कार बहने से बाल-बाल बचा युवक, सेलाकुई में तीन युवकों का रेस्क्यू।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां, नाले और गदेरे उफान पर हैं। विकासनगर क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हो…
