आज 16 जुलाई 2025 को कई बैंक बंद रहेंगे दरअसल आज हरेला त्यौहार है। इसलिए छुट्टी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि आरबीआई हर वर्ष नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है।
ऐसे में आज अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में पूरी तरह से जांच ले
आज कहां-कहां बंद हैं बैंक?
बुधवार, 16 जुलाई 2025 को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हरेला पर्व के अवसर पर सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इसमें SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) समेत सभी प्रमुख बैंक शामिल हैं।
हरेला क्या है?
हरेला उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाने वाला त्यौहार है। ये त्योहार वर्षा ऋतु के आने का उत्सव है। हरेला का शब्द हरियाली है जो फसल की बुवाई, समृद्धि जीवन का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में इन राज्यों में बैंक अवकाश घोषित किया गया है।
इस हफ्ते और कब-कब बैंक रहेंगे बंद?
इस सप्ताह हरेला के अलावा U तिरोत सिंह की पुण्यतिथि, केर पूजा और सप्ताहांत की छुट्टियों के चलते कई और दिन बैंक बंद रहेंगे। सभी बैंकों में दूसरा और चौथा शनिवार और हर रविवार नियमित रूप से बंद होता है।
जुलाई 2025 की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट (राज्यवार)
16 जुलाई (बुधवार) – हरेला, देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई (गुरुवार) – U तिरोत सिंह की पुण्यतिथि, शिलॉन्ग में बैंक बंद
19 जुलाई (शनिवार) – केर पूजा, अगरतला में बैंक बंद
20 जुलाई (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश
26 जुलाई (शनिवार) – चौथा शनिवार, पूरे भारत में बैंक बंद
27 जुलाई (रविवार) – सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश
28 जुलाई (सोमवार) – ड्रुकपा त्शे-ज़ी, गंगटोक में बैंक बंद
बैंक बंद होने पर क्या करें?
छुट्टी के दिनों में आप ATM, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं।
चेक क्लियरिंग जैसी सुविधाएं बंद रहेंगी क्योंकि ये छुट्टियां Negotiable Instruments Act के तहत घोषित होती हैं।
अगर कोई जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो स्थानीय ब्रांच से पहले ही जानकारी लेकर तैयारी करें।
