इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने बदली ज़िंदगी, कनाडा छोड़ नैनीताल पहुंची युवती, मंदिर में रचाई शादी

नैनीताल जिले के रामनगर में एक प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया जब कनाडा में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से मिलने और…

नैनीताल जिले के रामनगर में एक प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया जब कनाडा में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से मिलने और उससे शादी करने के लिए हजारों किलोमीटर दूर भारत आ पहुंची। यह कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जहां प्यार ने सरहदों और समाजिक बंधनों को पीछे छोड़ दिया।

मामला रामनगर के एक युवक से जुड़ा है जो फिलहाल इंटरमीडिएट का छात्र है। उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक युवती से हुई। बीते तीन वर्षों से दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही और सोशल मीडिया के जरिये यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया। इतने लंबे समय तक साथ निभाने की चाहत ने दोनों को एक-दूसरे के बेहद करीब ला दिया।

प्यार में डूबी युवती ने एक बड़ा फैसला लिया। उसने 11 जुलाई को अपने परिजनों को भरोसे में लेकर भारत की यात्रा की और पहले हैदराबाद में अपने चाचा के घर कुछ दिन रुकी। लेकिन रात के अंधेरे में अचानक वह वहां से लापता हो गई। इस बात से परेशान होकर चाचा ने हैदराबाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो उसका पता रामनगर में मिला।

इसके बाद युवती के परिजन और हैदराबाद पुलिस रामनगर पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से युवती को ढूंढ निकाला गया। दोनों को रामनगर थाने बुलाया गया, जहां परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही। उसने साफ कहा कि वह केवल अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है और उसी से शादी करेगी।

आखिरकार युवती की दृढ़ इच्छा और प्रेम के आगे परिजनों को झुकना पड़ा। उन्होंने बेटी की खुशी में ही अपनी सहमति दी और युवती ने प्रेमी के साथ रामनगर के एक मंदिर में शादी रचा ली। इस प्रेम कहानी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार न जात-पात देखता है, न दूरी और न ही समाज की बंदिशें।