भाईयों के बीच विवाद के बाद बुजुर्ग की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

देहरादून के शिमला बाइपास रोड स्थित गोरखपुर इलाके में रविवार सुबह दो सगे भाइयों के बीच पुराने रास्ते को लेकर हुआ विवाद अचानक इतना बढ़…

देहरादून के शिमला बाइपास रोड स्थित गोरखपुर इलाके में रविवार सुबह दो सगे भाइयों के बीच पुराने रास्ते को लेकर हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल इसे दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत मान रही है, लेकिन परिवार वालों ने इसे हत्या बताया है और इस संबंध में तहरीर भी दी गई है। अब सोमवार को होने वाले पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी के अनुसार गोरखपुर की सीमेंट रोड पर पप्पू और उनके छोटे भाई राजू का घर आमने-सामने हैं, जिनके बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बरसात के दिनों में रास्ते पर बने गड्ढों में पानी भर गया था, जिसे लेकर पप्पू ने दो दिन पहले वहां मलबा डलवाया था। इसी कड़ी में रविवार को राजू ने भी मिट्टी डलवाने के लिए ट्रॉली मंगवा ली।

बताया जा रहा है कि राजू के मलबा डलवाने के दौरान पप्पू के बेटे ने अपनी बुलेट बाइक उस रास्ते में खड़ी कर दी। जब मजदूरों ने बाइक हटवाने की बात कही और घर से कोई बाहर नहीं आया, तो राजू खुद बाइक हटाने पहुंच गया। इसी बीच बाइक का स्टैंड मिट्टी में धंस गया और वह गिर पड़ी। यह देखकर पप्पू और उनके परिजन बाहर आ गए और वहीं से विवाद शुरू हो गया।

गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बीच पप्पू अचानक सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर चंद्रभान के मुताबिक डॉक्टरों की शुरुआती राय है कि पप्पू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, क्योंकि शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। साथ ही, परिजनों का भी कहना है कि पप्पू पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे। हालांकि, मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

दूसरी ओर, मृतक के स्वजनों ने इस मामले में छोटे भाई राजू और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।