उत्तराखंड पंचायत चुनाव: चुनाव चिह्न आवंटन प्रक्रिया 2 बजे तक स्थगित, हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया को सोमवार को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया को सोमवार को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका के संबंध में लिया गया है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय उत्तराखंड में दायर याचिका शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में 11 जुलाई को पारित आदेश के संबंध में आयोग की ओर से एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। इस प्रार्थना पत्र पर सोमवार को सुनवाई होनी है

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई को देखते हुए आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन की कार्यवाही को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है।

यह निर्णय कई प्रत्याशियों के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को सोमवार सुबह 8 बजे से ही चुनाव चिह्न बांटे जाने थे, लेकिन आयोग के इस फैसले के बाद प्रत्याशियों को अपने निर्वाचन प्रतीक मिलने के लिए अब दोपहर 2 बजे तक का इंतजार करना होगा।

आयोग ने यह भी कहा है कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद ही आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा।

📲 अपने दोस्तों को यह खबर WhatsApp पर भेजें 👉 यहां क्लिक करें