त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार भी मतपत्र पर नाम नहीं बल्कि निशान ही उम्मीदवार की पहचान बनेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अलग अलग पदों के लिए कुल 144 चुनाव चिन्ह तय किए हैं।
पंचायत सदस्य के लिए 18 प्रधान के लिए 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य के लिए भी 40 चिन्ह तय किए गए हैं। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट विजेंद्र भंडारी वीरेंद्र कुमार जोशी हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह राकेश भास्कर भीम दीपेंद्र नौशाद अमित और सूरज शामिल रहे।
