पति की गंदी आदतों से तंग आकर पत्नी ने लिखा तलाकनामा, वजह जानकर हंसी भी आएगी और गुस्सा भी

मिया बीवी का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है उतना ही नाज़ुक भी होता है। रोज़मर्रा की छोटी मोटी कहासुनी तो आम बात है लेकिन…

मिया बीवी का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है उतना ही नाज़ुक भी होता है। रोज़मर्रा की छोटी मोटी कहासुनी तो आम बात है लेकिन जब बात बढ़ते बढ़ते तलाक तक पहुंच जाए तो मामला वाकई गंभीर हो जाता है। अक्सर लोग तलाक की वजह के तौर पर घरेलू हिंसा, पैसे की तंगी, या किसी तीसरे शख्स की एंट्री को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन इस बार जो वजह सामने आई है उसे सुनकर लोग हैरान हैं, कुछ हंस रहे हैं और कुछ सिर पकड़कर बैठ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला का लिखा हुआ तलाकनामा वायरल हो रहा है जिसमें उसने जो कारण गिनवाए हैं उन्हें पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल एक पत्नी ने अपने पति को तलाक देने का फैसला किया है और इसके पीछे वजह है उसके पति की गंदी और लापरवाह आदतें। महिला ने लिखा है कि उसका पति न तो नहाता है और न ही साफ-सफाई का ध्यान रखता है। तीन तीन दिन तक एक ही अंडरवियर पहनता है और जब कभी नहा भी लेता है तो गीला तौलिया सीधे बेड पर फेंक देता है। यही नहीं महिला ने उसके पैसे खर्च करने के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं। उसने लिखा कि पति ने 80 हजार रुपये का एक ऐसा फोन खरीद लिया जिसका नाम ही ‘नथिंग’ है। उसे समझ नहीं आता कि जिस चीज़ का नाम ही नथिंग है वो काम का कैसे हो सकता है। महिला का कहना है कि उसका पति बुरी आदतों से भरा हुआ है और अब वो उसके साथ एक पल भी नहीं रह सकती।

इस तलाकनामा में महिला ने आखिर में लिखा है कि उसका वकील उसे जल्द ही तलाक के कागज़ भेज देगा। और उसने पति से साफ कहा है कि वो अब इस रिश्ते को और नहीं निभा सकती। इतना ही नहीं चिट्ठी के अंदाज़ में भी गुस्सा साफ झलकता है। उसने लिखा है कि डियर अंकित, डियर तो तुम डिज़र्व ही नहीं करते। तुम्हारे साथ इस शादी में रहना अब मुमकिन नहीं है। तुमसे तो फ्लश भी नहीं होता, गोबरबुद्धि।

इस पूरी चिट्ठी को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं। लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि लड़की की हैंडराइटिंग बहुत सुंदर है तो किसी ने इसे ब्रांड प्रमोशन का कैजुअल तरीका बताया है। कुछ लोग इसे मज़ाक की तरह ले रहे हैं तो कुछ रिश्तों में आती गिरावट पर चिंता जता रहे हैं। कई यूज़र्स ने यह भी लिखा कि अब क्या तलाक की यही वजहें बची हैं।

फिलहाल यह तलाकनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब रिश्तों में इतनी भी गुंजाइश नहीं बची कि बैठकर बात की जाए। अब देखना ये है कि क्या यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहता है या फिर कोर्ट के दरवाज़े तक पहुंचता है।