जानिए कौन है वह DM जिन्होंने लोकसभा स्पीकर के साथ किया दुर्व्यवहार? न उठाया उनका फोन और ना किया उनका स्वागत

12 जून 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मसूरी दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया जिसका मामला सामने आ रहा है।…

n670984650175160830897073c657f769f73d5c9f37d7ec80a667347a19fd1f34470cd209cf88e274ffd7ff

12 जून 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मसूरी दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया जिसका मामला सामने आ रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि देहरादून के जिलाधिकारी साविन बंसल ने न केवल निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया बल्कि अध्यक्ष कार्यालय के फोन कॉल और निर्देशों को भी इग्नोर कर दिया।


अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और लोकसभा सचिवालय एवं कार्मिक मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार से इस पर जवाब मांगा है।
लोकसभा सचिवालय और कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड सरकार को लिखी गई चिट्ठियों में बताया गया कि स्पीकर के दौरे के दौरान जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठाया गया और संपर्क में असहयोग दिखाया गया।

इसके बाद स्पीकर कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से डीएम से संपर्क करना पड़ा।


सावन बंसल वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने NIT कुरुक्षेत्र से बीटेक किया है और यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से रिस्क डिजास्टर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वे अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

उनकी कार्यशैली को लेकर पहले भी उन्हें प्रशंसा मिली है वर्ष 2021 में उन्हें यूके कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए भी चुना गया था, जिससे भारत से अकेले वही अफसर चयनित हुए थे।
इस मामले में डीएम साविन बंसल से स्पष्ट और विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। अगर राज्य सरकार को उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।