मानखुर्द में पांच साल की बच्ची पर हैवानियत, नींद नहीं आई तो पिता ने पीटा और सिगरेट से जलाया

मुंबई के मानखुर्द इलाके से आई एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है, जहां एक पिता ने अपनी महज पांच साल की मासूम…

मुंबई के मानखुर्द इलाके से आई एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है, जहां एक पिता ने अपनी महज पांच साल की मासूम बेटी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां ने दोपहर करीब ढाई बजे अपने पति की करतूत का एक वीडियो अपने जानकार को भेजा, जिसमें देखा गया कि आरोपी अपनी बच्ची के साथ बेरहमी से पेश आ रहा था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि मासूम के पैर बांधे गए थे, उसके गाल पर जलने के निशान थे और उसे लगातार मारा जा रहा था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने यह वीडियो देखा, वह तुरंत मानखुर्द पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और 118(1) के तहत केस दर्ज कर लिया।

शिकायत मिलने के तुरंत बाद मानखुर्द पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ आरोपी के घर पहुंची। जब पुलिस ने बच्ची से बात की तो उसने खुद बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा और सिगरेट से जलाया क्योंकि वह सो नहीं रही थी। बच्ची के चेहरे और शरीर पर मौजूद चोट के निशान इस दर्दनाक कहानी की पुष्टि कर रहे थे। पुलिस को सौंपे गए वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और पुलिस बच्ची की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर जरूरी कदम उठा रही है। इस घटना ने न सिर्फ शहर बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और बच्ची को न्याय दिलाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।