उत्तराखंड में भारी बारिश से कुछ राहत, चार जिलों में येलो अलर्ट जारी, देहरादून में 22 परिवारों को राहत राशि वितरित

उत्तराखंड में भारी बारिश से कुछ राहत, चार जिलों में येलो अलर्ट जारी, देहरादून में 22 परिवारों को राहत राशि वितरित प्रदेश में पिछले कुछ…

n6708218131751453193306faa687c99e0003a6c1cfb4ad939fd2d8393ca3934bc6afd1fd733878ce4f7ff8

उत्तराखंड में भारी बारिश से कुछ राहत, चार जिलों में येलो अलर्ट जारी, देहरादून में 22 परिवारों को राहत राशि वितरित

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश के बीच अब मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने राज्य को रेड और ऑरेंज अलर्ट से फिलहाल बाहर कर दिया है। हालांकि देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट अभी भी प्रभावी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले कुछ दिन भारी या अत्यधिक भारी बारिश की संभावना नहीं है। विभाग का कहना है कि अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के तेज झोंके भी देखे जा सकते हैं। यह स्थिति सात जुलाई तक बनी रह सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश में थोड़ी कमी आने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।

इधर, देहरादून सदर तहसील क्षेत्र में बीते दो दिन की भारी बारिश ने 22 परिवारों को प्रभावित किया है। जिला प्रशासन ने डीएम सविन बंसल के निर्देश पर तात्कालिक राहत के तौर पर इन परिवारों को कुल 5.14 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

सहायता पाने वालों में गढ़ी के अमित कुमार शर्मा, रिखौली की सविता देवी और अर्पित बिष्ट, योगेश क्षेत्री, घंघोड़ा के भक्त बहादुर, ब्रह्मपुरी लोहियानगर की सरालीन, सागीर, नूरजहां और सत्तार अहमद, बनिया बाजार वीरपुर की रेखा भंडारी, मोहिनी शाही, रितिका कन्नौजिया, कुसुम वर्मा, पूजा शर्मा, कोमल, वीर बहादुर, अतुल, दल बहादुर, जाखन के अशरफ अली और किशन थापा तथा सरौना के रणवीर सिंह शामिल हैं।

प्रशासन की यह त्वरित राहत कार्रवाई ऐसे समय में राहत देने वाली है, जब बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।