सड़क पर बेटी को कुचल गई कार, आंखों में बेटे का सपना लिए बैठा बाप अब तहरीर लेकर थाने पहुंचा

शहर में एक दर्दनाक हादसे में युवती की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि खंजरपुर के रहने वाले हंसराज की बेटी कीर्ति…

n670708187175136659817907b1028b9eed3fec728a4ceeecea35d2e3fd52fc72f75f93d8a9650eda3b15fa

शहर में एक दर्दनाक हादसे में युवती की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि खंजरपुर के रहने वाले हंसराज की बेटी कीर्ति रोज की तरह सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ड्यूटी के लिए निकली थी। वो वर्धमान अस्पताल में काम करती थी और सेंटर प्वाइंट होटल के पास जैसे ही तिराहे पर पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। फुटेज की मदद से गाड़ी का नंबर पता चल गया है और पुलिस का दावा है कि उन्होंने आरोपी की पहचान कर ली है। अब उसे पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है और मोहल्ले में भी शोक की लहर है।