उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीते दिन और देर रात हुई भारी बारिश के चलते हालात गंभीर भी हो गए हैं। शहरों की गलियों में पानी भर गया है और बाजार खाली हो गए हैं। इतना ही नहीं कई जगह पर नदी नालों और तालाबों का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे किसानों की फसलों में भी पानी भर गया है।
रामगंगा और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ने से किसानों की बेचैनी भी बढ़ गई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण चट्टानें खिसक रही हैं, जिससे कई सड़कें प्रभावित हो रही हैं।
वाहन चालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश होगी जिसकी वजह से यहां अलर्ट भी जारी किया गया है।
बिहार, ओडिशा, गुजरात और सौराष्ट्र में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा महाराष्ट्र और कोंकण में भी भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगर 12 घंटों की बात करें तो कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी भारी बारिश के आसार हैं। 24 घंटों में यहां भारी बारिश आफत बन सकती है।
इनके अलावा उत्तराखंड में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। भयावह स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। यहां मानसून की बारिश आफत बन सकती है।
आईएमडी ने लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, मोहाली और गुरदासपुर में कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिरोजपुर में भी बारिश हो सकती है।
