श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का एक वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। तिरुपति बालाजी मंदिर को लेकर उठे विवाद के बाद अब श्रीशैलम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक श्रद्धालु ने खुद रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर से मिले लड्डू के अंदर मरा हुआ कॉकरोच है। श्रद्धालु ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही मंदिर प्रशासन को इसकी शिकायत भी दी है।
शिकायत में उसने बताया कि वह उनतीस जून को मंदिर दर्शन के लिए गया था। जब वह लड्डू खा रहा था तो उसे उसमें मरा हुआ कॉकरोच मिला। यह देखकर वह घबरा गया और तुरंत वीडियो बनाकर उसे लोगों तक पहुंचाया। इस मामले को लेकर जब मंदिर प्रशासन से बात की गई तो कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवासराव ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि लड्डू में कॉकरोच कैसे पहुंचा। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी की तरफ से फैलाया गया झूठा प्रचार तो नहीं है। प्रसाद पैक करने वाली जगह को भी दोबारा चेक किया जा रहा है।
श्रीशैलम मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। मंदिर का प्रसाद लोग श्रद्धा से खाते हैं। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद भक्तों में डर फैल गया है। मंदिर के भीतर भी अब लोग ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग मंदिर प्रशासन से साफ-सफाई को लेकर सख्ती बरतने की मांग कर रहे हैं।
