दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

टिहरी से एक बेहद अफसोसजनक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को एक कार अचानक रास्ते से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया…

Tragic road accident in Uttarakhand

टिहरी से एक बेहद अफसोसजनक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को एक कार अचानक रास्ते से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी भैंतलाखाल से रावतगांव होते हुए लंबगांव की तरफ जा रही थी। रास्ते में ही यह अनियंत्रित हो गई और रावतगांव के पास करीब पचास से साठ मीटर नीचे खाई में गिर पड़ी।

गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रौतेला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव भेजा गया।

चिकित्सकों ने हालत को देखते हुए सपना, तनवी, अभिषेक और सानवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अभी भी इस घटना को लेकर सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।