पीसीएस परीक्षा देने के लिए मौत से भिड़ गए पहाड़ के युवा, उफनते गदेरे को पार करते समय थम गई सांसें

रुद्रप्रयाग जिले की बांगर पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मयाली रणधार मोटरमार्ग पर बना पुल तेज बारिश में बह गया है।…

1200 675 24481477 thumbnail 16x9 pic12

रुद्रप्रयाग जिले की बांगर पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मयाली रणधार मोटरमार्ग पर बना पुल तेज बारिश में बह गया है। पुल एक उफनते गदेरे पर बना था जो बरसात आते ही विकराल हो गया और अपने साथ पूरा मोटरपुल भी बहा ले गया। पुल टूटते ही इन गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया और हजारों की आबादी अब अपने घरों में ही फंस कर रह गई है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन युवाओं को हुई जो पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे थे। इन युवाओं को उफनते गदेरे को पार करना पड़ा। कई ने जान हथेली पर रखकर बहते पानी में से रास्ता बनाया। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना विकासखंड जखोली की है जहां कुणगाड़ गदेरा इस समय उफान पर है। पोंठी से मुनियाघर के बीच जो पुल बना था वह तेज बहाव में पूरी तरह टूट चुका है। अब ग्रामीणों को गदेरा पार करने के लिए पानी के बीच उतरना पड़ रहा है। हालत इतनी गंभीर है कि बच्चे और बुजुर्ग भी घरों में फंसे हैं। भूधंसाव की खबर भी सामने आ रही है। जख्वाडी और तल्ली थापला गांव में जमीन खिसक रही है जिससे कई मकान खतरे में हैं। लोग दहशत में हैं और राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

दूसरी ओर बसुकेदार क्षेत्र में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। क्यार्क बरसूड़ी मोटर मार्ग पर वड़ना गांव के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है। वहां से गुजरने वाले वाहन बीच रास्ते में फंसे हैं। किसी तरह लोग सामान और बच्चों को कंधे पर उठाकर आगे निकाल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते पूरा इलाका बेहाल हो गया है। खेत बह गए हैं। रास्ते ध्वस्त हो चुके हैं और पहाड़ों में रहने वाले लोग बुरी तरह परेशान हैं।