रात के अंधेरे में तहसील कार्यालय का बंद कमरा बना शर्मनाक हरकत का अड्डा, लेखपाल पर गंभीर आरोप

देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील से मंगलवार रात एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। तहसील कैंपस के एक कमरे में एक लेखपाल को संदिग्ध…

n6703151141751106609214cd2f164337bf650f6d5b83dd32a2dcb18435f2e0d7a733cbf5193a0f283cd37f

देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील से मंगलवार रात एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। तहसील कैंपस के एक कमरे में एक लेखपाल को संदिग्ध हालात में पकड़े जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अचानक कमरे से कुछ आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। पत्रकार भी वहां पहुंच गए। तभी कमरे से घबराया हुआ लेखपाल बाहर निकला और सामने कैमरा और माइक देखकर चौंक गया।

लेखपाल ने पहले तो माफी मांगी। फिर उसने खुद यह स्वीकार किया कि कमरे में एक महिला उसके साथ मौजूद थी। उसने जल्दी से पिछले दरवाजे से महिला को बाहर निकाल दिया। पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों की नजर में आ गया। जानकारी मिलते ही तहसील के अफसरों को सूचना दी गई। इस पूरे मामले की खबर एसडीएम और तहसीलदार तक पहुंची। उप जिलाधिकारी सलेमपुर ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच करवाई जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई तय है।