महिला पुलिसकर्मी को रौंदने की की गई कोशिश, पटना में थार सवार की गुंडागर्दी! देखें VIDEO

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का डर अब खत्म होते हुए नजर आ रहा है और सड़क पर महंगी कार लेकर चलने वाले लोगों…

n67018403517510185177704029764903c76341571524ffb63082fc03221ce969da3de1364c825c20ec8ff0

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का डर अब खत्म होते हुए नजर आ रहा है और सड़क पर महंगी कार लेकर चलने वाले लोगों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है।

यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक थार सवार की गुंडागर्दी सामने आई।

चेकिंग अभियान में पुलिस वाहन रुकवाने की कोशिश करती है लेकिन ड्राइवर पर कोई असर नहीं होता। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के लोग बाल-बाल बच गए और काली थार लिए ड्राइवर आगे बढ़ता गया। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश भी की लेकिन ड्राइवर फरार हो गया।


घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर का है।


इससे पहले पटना में ही इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी। 13 जून को पटना में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार ड्राइवर ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था। इस वाकये में एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हो गए थे।

इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।


बता दें कि यह मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ का था, जहां पर पटना पुलिस वाहनों की चेकिंग कंपैन चला रही थी। इसी दौरान, एक ब्लैक स्कॉर्पियो ड्राइवर ने तीन पुलिसकर्मियों पर ही कार चढ़ा दी।