Viral Video: बाइक से पल्लू निकालने के लिए कहता रहा लड़का लेकिन लड़की ने दिखाया एटीट्यूट तभी हुआ कुछ ऐसा

जब भी हम बाइक साइकिल या अन्य वाहनों पर बैठते हैं तो पल्लू और दुपट्टा संभालना बहुत जरूरी होता है लेकिन उसके बाद भी कुछ…

n67021114217510183813257d0d9271cb915d065ffa5d39b64938744f73d9cc39300503b5d9d43f71aa044e

जब भी हम बाइक साइकिल या अन्य वाहनों पर बैठते हैं तो पल्लू और दुपट्टा संभालना बहुत जरूरी होता है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही करते हैं लेकिन जब उन्हें बचाने की कोई कोशिश करता है तो वह उल्टा उसी से लड़ने भी लगते हैं।

ऐसे लोग की ज्यादा संख्या तो नहीं है लेकिन फिर भी ऐसे लोग हैं सोशल मीडिया पर बाइक पर बैठी लड़की के साड़ी के पल्लू को हादसे का शिकार होने से बचने के लिए एक लड़का काफी मेहनत करता है और उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन पापा की परी दूसरी ही दुनिया में होती है।

लड़के की तमाम कोशिश के बाद वो नहीं मनाती है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से लड़की की अक्ल ठिकाने लग जाती है।


सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को Prof cheems ॐ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मोटरसाइकिल पर बैठी है और उसका पल्लू पहिए में आने वाला होता है जिसे देखकर पीछे आ रहा बाइक सवार उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह मना कर देती है और लड़की उसे एटीट्यूड दिखाती है और इग्नोर कर देती है।

इसके बाद अचानक से उसका पल्लू बाइक में फंस जाता है और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ती है इस तरह लड़की की सारी अकल ठिकाने आ जाती है


इस Funny Viral Video को लोग स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। वीडियो को अपलोड किया गया है। इस पर 4 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भलाई का जमाना नहीं है।’

दूसरा लिखता है, ‘गधों की बारात लगी हुई है दुनिया मेंट। तीसरा लिखता है ‘कुछ लोग जिंदगी में गिरकर ही सिखते हैं, उन्हें समझाने से कुछ नहीं होता है।’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं।