रानीखेत के प्रतिष्ठित व्यापारी श्याम लाल साह गंगोला का निधन

रानीखेत। मयूर स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी श्याम लाल साह गंगोला 74 वर्षीय का निधन हो गया है ।…

Screenshot 2025 0627 201743

रानीखेत। मयूर स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी श्याम लाल साह गंगोला 74 वर्षीय का निधन हो गया है ।


श्री गंगोला विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। हल्द्वानी के एक चिकित्सालय में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

मयूर स्वीट्स के नाम से विख्यात श्री गंगोला रानीखेत उपमंडल के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। वे अपने पीछे अपनी पत्नी व एक पुत्र तथा दो विवाहित बेटियों सहित परिवार को छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही नगर में शोक की लहर छा गई।


श्री गंगोला के निधन पर पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा, छावनी सदस्य मोहन नेगी, हरीश लाल साह, अंशूल साह, रमेश लाल साह, कैलाश पांडे, विमल सती, लक्ष्मी दत्त पांडे, गिरीश पांडे, अतुल अगरू, पूरन नेगी व विभिन्न संगठनों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।