बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद गर्लफ्रेंड बनाने लगी इमोशनल रील फिर 13वीं मंजिल से फिसला पैर, दर्दनाक मौत

सोशल मीडिया पर आजकल लोग अपनी मौजूदगी को दिखाना चाहते हैं लेकिन यही लोगों की दर्दनाक मौत का कारण भी बन रहा है। ऐसे एक…

n6701903741751018127599d2ac076c1def224aab5a3304b29bc8f4554883ca59704c82bf4baafe5a8a31c9

सोशल मीडिया पर आजकल लोग अपनी मौजूदगी को दिखाना चाहते हैं लेकिन यही लोगों की दर्दनाक मौत का कारण भी बन रहा है। ऐसे एक मामला कर्नाटक की राजधानी से आया है।

एक युवती की ज़िंदगी उस समय खत्म हो गई जब वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी और उसी दौरान रील बनाने के चक्कर में निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिर गई।

हादसे की गंभीरता ने शहर को स्तब्ध कर दिया है।
यह घटना रायसांद्रा इलाके की एक अधूरी इमारत में घटी, यह इमारत काफी समय से निर्माणाधीन मालिकाना विवाद की वजह से बंद थी। युवती अपने दो पुरुष और एक महिला दोस्त के साथ यहां देर रात पार्टी कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर विवाद हो गया जिसके बाद अकेले छत पर चली गई जहां वह एक इमोशनल रील बनाने लगी।

इसी दौरान उसका नियंत्रण हो गया और वह उस हिस्से में गिर गई जहां लिफ्ट के लिए शाफ्ट बना हुआ था । इस हिस्से में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह खुला और बेहद खतरनाक बना हुआ था।


13वी मंजिल से गिरने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुरुष साथी मौके से भाग गए जबकि महिला दोस्त ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को इस बारे में बताया।उसने 112 पर कॉल कर बताया कि उसकी दोस्त एक निर्माणाधीन इमारत में गिर गई है।


पुलिस ने युवती के मोबाइल को रिजेक्ट कर लिया हालांकि अब तक उसके फोन से कोई भी वीडियो फोटोस या रील नहीं मिली जिससे यह पता चल सके कि वह वास्तव में शूट कर रही थी। पुलिस इसे एक दुर्घटनावश मौत बता रहे हैं और ‘अप्राकृतिक मौत’ की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

इस हादसे ने एक बार फिर निर्माणाधीन इमारतों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस इमारत में हादसा हुआ, वहां लिफ्ट शाफ्ट खुला पड़ा था और न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न कोई सेफ्टी बैरियर।


इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रील और डिजिटल पहचान की दौड़ में युवा कब खुद को जोखिम में डाल देते हैं। यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी चूक नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की ओर बढ़ती अंधी दौड़ का नतीजा भी माना जा रहा है।


पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त असल में क्या हुआ। साथ ही, युवती के दोस्तों से भी पूछताछ जारी है।