रुद्रपुर में नाराज युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान बोली, मां पानी की बाल्टी को क्यों छू लिया’.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर…

n6701144391751001995647e5e7a5352d9c94304342d17b1bed74895bf9372b7d86d3c505778287c4a121b2

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां द्वारा पानी की बाल्टी छूने से नाराज हो गई थी जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी।


मृतका की पहचान अर्चना सरकार (24) के रूप में हुई। अर्चना रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के डी ब्लॉक की निवासी थी।


मृतका फार्मासिस्ट कोर्स कर चुकी थी और एक होम्योपैथिक क्लीनिक में कार्यरत थी। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम फैल गया।

युवती की आत्महत्या की सूचना जैसे पुलिस को पता चली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि अर्चना अपने सामानों को लेकर काफी सतर्क रहती थी। परिवार वालों ने बताया कि अर्चना पहले भी दो-तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। इसी वजह से उसके पिता ने कमरे के दरवाजे की चिटकनी तक हटवा दी थी।

मामूली बात पर नाराज होकर अर्चना ने जान दे दी। दरअसल, उसकी मां ने पानी से भरी एक बाल्टी को हाथ लगा दिया था, जिस पर अर्चना नाराज हो गई थी।


परिजनों को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतनी छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा कदम उठा लेगी। सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने कमरे से सबूत जुटाए।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या की वजह जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव और अत्यधिक संवेदनशीलता से जुड़ा बताया जा रहा है