शादी के 30 दिन में तीन बार की हत्या की कोशिश, चौथी बार चिकन में जहर मिलाकर ले ली जान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने ही पति को मौत के घाट…

n669743160175076823312992b77f4c8d1e50a22d9f17236aca64b0396a7d243383f13cff12d5ca20b94365

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात से पहले उसने तीन बार अपने पति की जान लेने की कोशिश की थी, लेकिन जब तीनों बार नाकाम रही तो चौथी बार उसने खाने में जहर मिलाकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

22 साल के बुद्नाथ की शादी इसी साल 11 मई को बलरामपुर के बिशनपुर गांव की सुनीता से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर दुल्हन मायके जाने के बहाने ससुराल से चली गई और लौटने से इनकार करने लगी। बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं मानी तो थक-हारकर लड़के के परिवार ने 5 जून को पंचायत बुलवाई। पंचायत के बाद सुनीता को दोबारा ससुराल आना पड़ा, लेकिन उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था। वह पति से बात नहीं करती, हमेशा खामोश रहती और किसी से कुछ नहीं कहती।

पुलिस पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। सुनीता ने बताया कि उसे अपने पति का चेहरा बिल्कुल पसंद नहीं था। शादी से पहले ही उसने इनकार कर दिया था, लेकिन परिवार के दबाव में उसे ये रिश्ता निभाना पड़ा। शादी के कुछ ही दिनों बाद वह पति को रास्ते से हटाने की सोचने लगी थी। उसने तीन बार उसे मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई वजह से उसकी साजिश असफल हो गई।

आखिरकार जब वह दोबारा ससुराल आई, तो एक दिन बाजार जाकर कीटनाशक दवा खरीदी और उसी रात अपने पति के लिए चिकन करी बनाई। पति को शक न हो, इसलिए वह खुद भी खाना लेकर बैठी, लेकिन जैसे ही पति ने चिकन खाया, उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रात में ही उसकी मौत हो गई।

अगले दिन जब मृतक की मां ने बेटे को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में सुनीता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे गांव में इस सनसनीखेज हत्या की चर्चा है।