अब नहीं होगी कमी आपके एंटरटेनमेंट में, जिओ लाया है आपके लिए धांसू प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री जिओ हॉटस्टार

अगर आपको भी एंटरटेनमेंट पसंद है और रोजाना ऑनलाइन वीडियो देखते हैं या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखना पसंद है तो जिओ का 349 वाला…

n6697903181750764300435c625e7ac195a7a842b1c8150f82c228f04f798177bf602a96f5f5cb2c9341847

अगर आपको भी एंटरटेनमेंट पसंद है और रोजाना ऑनलाइन वीडियो देखते हैं या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखना पसंद है तो जिओ का 349 वाला प्रीपेड प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

इस प्लान में 90 दिनों तक जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा यह उन लोगों के लिए शानदार रिचार्ज है जो कम कीमत में OTT सुविधाओं के साथ अन्य टेलीकॉम लाभ भी चाहते हैं।


अब सवाल यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं। आइए जानते हैं कि यह प्लान आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।


जिओ के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 100 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता भी मिलेगी। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 90 दिनों तक जिओ हॉटस्टार के सर्विस बिल्कुल फ्री में दी जाएगी। यदि आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो मौजूदा प्लान की वैधता खत्म होने के 48 घंटे के अंदर दोबारा इसे रिचार्ज करना होगा ऐसा करने पर ही 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन चालू रहेगा।


कुल मिलाकर इस प्लान के जरिए यूजर को 56GB डेटा का फायदा मिलता है। हालांकि, रोजाना तय डेटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस रिचार्ज पैक के साथ यूजर्स को 50GB JioCloud स्टोरेज और JioTV की सुविधा भी दी जा रही है।