आजमगढ़ में बस की छत से गिरा खलासी और मौके पर हो गई मौत जाने पूरा मामला

खलासी का काम कर रहे कम्हरिया गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ राजन (50) की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पत्नी…

Screenshot 20250624 160822 Dailyhunt

खलासी का काम कर रहे कम्हरिया गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ राजन (50) की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार में एकमात्र कमाने वाला राजन ही था। हर कोई परिवार को पत्नी व बच्चों का विलाप देख सभी की आंखें नम हो जा रही थी।
सभी उन्हें ढाढ़स बंधाने में जुट रहे।


मेंहनगर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह खलासी का काम करते थे। वह जिस बस में परिचालक थे वह मऊ के मधुबन बाजार से चिरैयाकोट, खरिहानी होते हुए वाराणसी जाती है।

शाम को जब वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में बस पहुंची तो एक यात्री का सामान उतरते समय चंद्रशेखर बस की छत से उतर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना के तुरंत बाद बस चालक और उनके पुत्र ने उन्हें कबीर चौराहा स्थित वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे लेकिन देर रात इलाज के दौरान चंद्रशेखर ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर मिलने के बाद पत्नी सरिता और बेटा वह एक बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी का विलाप सुनकर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया घटना की जानकारी मुझे हुई है। घटना वाराणसी में हुई है।