रेलवे ने कई सालों के बाद टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ये बदलाव पहली जुलाई से लागू किया जाएगा। खबर है कि अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करना पहले से महंगा हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और अब रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है।
सूत्रों की मानें तो नॉन एसी कोच का किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। वहीं एसी कोच में ये बढ़ोतरी दो पैसे प्रति किलोमीटर की होगी। ये बदलाव हर रूट पर नहीं बल्कि उन यात्राओं पर लागू होगा जो पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा लंबी होंगी।
इसका मतलब साफ है कि जो लोग रोजमर्रा में या नजदीकी शहरों के लिए ट्रेन से सफर करते हैं उन पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर किसी की यात्रा लंबी है तो उसे ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। जैसे अगर कोई दिल्ली से आगरा जा रहा है तो पुराने रेट ही लागू रहेंगे लेकिन अगर किसी की मंजिल पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा की है तो उसे बढ़ा हुआ किराया देना होगा।
रेलवे का तर्क है कि घाटा बढ़ता जा रहा है और उसी के चलते किराया बढ़ाना जरूरी हो गया है। अब सबकी निगाहें रेल मंत्रालय की मंजूरी पर टिकी हैं। अगर वहां से हरी झंडी मिल जाती है तो एक जुलाई से ट्रेन में सफर करना जेब पर भारी पड़ने वाला है।
