एक ही मर्द से मां-बेटी का रिश्ता बना कत्ल की वजह: शादी के एक महीने के अंदर दामाद को उतारा मौत के घाट

तेलंगाना के कुरनूल जिले में एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक युवक की शादी के…

n6696474491750684811236c51e005268d3b4fa362680e7a7a9b2e59a2be9a9b8447de405288795a75b70b0

तेलंगाना के कुरनूल जिले में एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक युवक की शादी के महज एक महीने के भीतर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी और सास खुद शामिल थीं। वजह थी हवस, लालच और वो रिश्ता जो दोनों मां-बेटी ने एक ही शख्स के साथ बना रखा था।

इस खौफनाक कहानी की शुरुआत होती है तेजेश्वर नाम के युवक से, जिसकी शादी ऐश्वर्या नाम की लड़की से तय हुई थी। फरवरी में दोनों परिवारों ने रिश्ता पक्का किया और मई में शादी भी हो गई। लेकिन किसी को क्या पता था कि ये रिश्ता सिर्फ दिखावा था और इसके पीछे एक खूनी साजिश पल रही थी।

शादी से कुछ दिन पहले ऐश्वर्या अचानक घर से गायब हो गई थी। जब सब घबरा गए, तब तीन दिन बाद वो लौट आई और बोली कि दहेज की वजह से परेशान होकर चली गई थी। परिवार ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया और तय तारीख पर शादी कर दी गई।

शादी तो हो गई लेकिन ऐश्वर्या का रवैया पहले दिन से ही अजीब था। वो पति से बात तक नहीं करती थी, दिनभर फोन में लगी रहती थी। तेजेश्वर ने जब सवाल किए तो उसने टालने की कोशिश की। आखिरकार 17 जून को तेजेश्वर अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने जब जांच शुरू की और कॉल डिटेल्स खंगालीं तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। ऐश्वर्या शादी के बाद भी एक बैंक कर्मचारी से लगातार बात कर रही थी। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने शादी के बाद उस शख्स से 2000 से ज्यादा बार बातचीत की थी। और यहीं से पूरे मामले की सच्चाई सामने आने लगी।

पुलिस ने जब ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों टूट गईं। उन्होंने कुबूल किया कि दोनों मां-बेटी के उसी बैंककर्मी से संबंध थे। पहले मां उस शख्स से जुड़ी थी, फिर बेटी भी उसी के नज़दीक आ गई। जब ऐश्वर्या की शादी तेजेश्वर से तय हुई तो उन्हें डर हुआ कि तेजेश्वर उनके रास्ते का रोड़ा बन जाएगा। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी गई।

17 जून को तेजेश्वर को एक जमीन के काम का बहाना बनाकर बुलाया गया। उसे गाड़ी में बैठाया गया और पेशेवर हत्यारों से उसकी हत्या करवाई गई। उस पर चाकू से हमला कर उसकी लाश पन्याम इलाके में फेंक दी गई।

पुलिस ने इस मामले में ऐश्वर्या और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जिस बैंककर्मी से उनके संबंध थे, वो अब तक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और उसके मोबाइल लोकेशन से आगे की कड़ियां जोड़ रही है।

तेजेश्वर की हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। लोग हैरान हैं कि एक बेटी और उसकी मां कैसे एक ही मर्द के लिए इस हद तक गिर सकती हैं कि किसी मासूम की जान तक ले लें। पुलिस को शक है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, और जांच अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।