कॉलर ट्यून पर तंज कसने वाले को अमिताभ बच्चन का जवाब– सरकार ने कहा, हमने किया

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। खासकर ट्विटर पर उनके पोस्ट्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वो बिना कुछ लिखे ट्वीट…

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। खासकर ट्विटर पर उनके पोस्ट्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वो बिना कुछ लिखे ट्वीट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी ट्रोलर्स को जवाब देकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने देर रात एक ट्वीट किया। लिखा जी हां हुजूर मैं भी एक प्रशंसक हूं तो। इसी ट्वीट पर एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा तो फोन पर बोलना बंद करो भाई। इस पर अमिताभ बच्चन ने जो जवाब दिया वो वायरल हो गया। उन्होंने लिखा सरकार को बोलो भाई उन्होंने हमसे कहा सो किया।

बस फिर क्या था। उनके इस जवाब की हर तरफ चर्चा होने लगी। लोग इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी पोस्ट पर एक और यूजर ने लिखा सॉलिड नशा करते हो सर। इस पर भी अमिताभ बच्चन चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब दिया एक नशा किए हुए ही ऐसा लिख सकता है जैसा आपने लिखा है। बिग बी के जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं।

अक्सर गंभीर मामलों पर चुप्पी साधने के लिए आलोचना झेलने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म कालिधर लापता को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की है बल्कि अभिषेक के अभिनय की भी खुले तौर पर सराहना की है। लगातार फिल्म से जुड़े पोस्ट और ट्वीट को रीशेयर कर रहे हैं। उनके फैंस भी इसे लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।