महाराष्ट्र के सांगली जिले से आई ये खबर दिल को झकझोर देने वाली है। आटपडी इलाके में रहने वाली बारहवीं की छात्रा साधना भोसले की मौत हो गई। साधना को उसके ही पिता ने पीट पीटकर मारा। वजह बस इतनी थी कि नीट की तैयारी कर रही साधना के मॉक टेस्ट में नंबर कम आए थे। साधना के पिता धोंडीराम भोसले एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। बेटी के कम नंबर आने पर उन्होंने उसे डांटा। बेटी ने जवाब दिया तो पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रातभर डंडे से बेरहमी से पिटाई की।
साधना को गंभीर चोटें आईं। हालत खराब हो गई। मगर उसके पिता इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए। बल्कि अगली सुबह स्कूल में योग दिवस मनाने चले गए। जब वो घर लौटे तो देखा साधना बेहोश पड़ी है। फिर आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
बताया गया है कि साधना का सपना था डॉक्टर बनने का। वो नीट की तैयारी में दिन रात लगी रहती थी। मगर हाल ही में मॉक एग्जाम में उसके नंबर अच्छे नहीं आए। उसी को लेकर घर में तनाव हुआ। जब पिता ने उसे डांटा तो साधना ने कह दिया कि आप कौन से कलेक्टर बन गए थे। आपके भी तो कम नंबर आए थे। इस बात से तमतमाए पिता ने होश गंवा दिया और बेटी पर टूट पड़े।
फिलहाल आरोपी पिता धोंडीराम भोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। लोगों का कहना है कि किसी भी नतीजे या परीक्षा से किसी की जिंदगी से बड़ी कोई बात नहीं होती। लेकिन एक पिता अपनी ही बेटी की जान का दुश्मन बन जाएगा। ये किसी ने नहीं सोचा था।
