स्कूल का दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गया हर कोई, मस्जिद से कब्जा हटाने पहुंचे सीओ अनुज चौधरी जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज इलाके में नगर पालिका की लगभग 6 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने को…

n6694764671750590658697d20cc096597a20b7e168d545cfe4954236a6222c92bc1225138fe303df5cf488

उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज इलाके में नगर पालिका की लगभग 6 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।

यहां पुलिस फोर्स के साथ सीओ चंदौसी अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा बुलडोजर लेकर सरकारी जमीन के कुछ हिस्से में बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे थे।


मस्जिद पर जब कार्रवाई हो रही थी तभी दोनों अधिकारियों ने अपनी फोर्स के साथ इलाके में घूम कर मस्जिद के चारों ओर बने 33 अवैध मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया। इस दौरान उनकी नजर इस नगर पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर भी गई स्कूल का गेट बंद था फिर मौके पर एसडीएम विनय मिश्रा के साथ सीओ अनुज चौधरी भी मौजूद थे।


स्कूल का गेट बंद देखकर सीओ अनुज चौधरी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने बल प्रयोग किया और धक्का मारकर गेट खोल दिया। अंदर का नजारा देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंदर किराने का सामान बिखरा पड़ा था। स्कूल के अंदर मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोग तब और हैरान रह गए, जब सीओ अनुज की नजर स्कूल के क्लासरूम में पड़े गोबर पर पड़ी मौके पर स्कूल संचालक को बुलाकर गोबर के बारे में पूछताछ की गई, तो स्कूल संचालक ने बताया कि अभी बकरा ईद निकली है और उन्होंने यहाँ क़ुर्बानी की थी। जब उससे कुछ और सवाल पूछे गए, तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा।


यह देख सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा ने गोबर की जांच के आदेश दिए. यह देखने के लिए कि कहीं स्कूल के अंदर किसी गोवंश की कुर्बानी तो नहीं दी गई है। फिलहाल, स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और गोबर को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है