अल्मोड़ा:: शनिवार को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा की पूर्व निर्धारित बैठक रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, वक्ताओं द्वारा क्लस्टर विद्यालयों का विरोध किया और कहा कि इससे छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वक्ताओं द्वारा एक्ट विसंगतियों का निराकरण, फारगो नियमावली विसंगति निराकरण, गोल्डन कार्ड विसंगति, सभी विद्यालयों में संस्थाध्यक्ष की नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, सहित सभी लंबित मामलों को निस्तारण की बात कही।
बैठक में कोषाध्यक्ष संजय जोशी द्वारा आय व्यय का भी ब्यौरा रखा।
वक्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव में गंभीर बीमार कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी से राहत देनी चाहिए इस हेतु जिला धिकारी अल्मोड़ा को पत्र प्रेषित किया जायेगा।
सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि शिथिलीकरण शासनादेश जारी होने के बाद भी विभागों में पदोन्नति नहीं हो रही है दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। सभी विभागों द्वारा पदोन्नति की जानी चाहिए।सृजित पदों के सापेक्ष सभी कार्यालयों में पद पूर्ति की जानी चाहिए।अंत में डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के अध्यक्ष व संगठन मंत्री उत्तरांचल पर्वतीय शिक्षक संगठन डीके जोशी की पत्नी के आकस्मिक निधन व आरटीओ कार्यालय के कार्मिक नरेन्द्र सिंह महिपाल की माताजी के आकस्मिक निधन पर संगठन ने शोक-संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर संरक्षक गोकुल सिंह मेहता, पीएस बोरा, महेन्द्र सिंह गुसाईं, रमेश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष डाँ.मनोज कुमार जोशी, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक , भगवत सिंह सतवाल, संजय कुमार जोशी कोषाध्यक्ष, मेहताब अंसारी, एमएस राजपूत, गणेश भंडारी, एनएमओपीएस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष, प्रमोद पंत कैलाश गिरी, लाल सिंह उपस्थित रहे।
