गोद ली बच्ची से बर्बरता: डॉक्टर ने डंडे से पीटा, मां देखती रही तमाशा, वीडियो वायरल

शिमला से एक बेहद शर्मनाक और इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली…

n669379455175051552906061f42b423f827b1ba938d6bc1c5999254e709cd3e32bd41113ffc089ceeb678a

शिमला से एक बेहद शर्मनाक और इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली गई बेटी को इस बेरहमी से पीटा कि देखने वालों की रूह कांप उठी। यह दिल दहला देने वाला मंजर पास ही रहने वाले एक शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

https://x.com/rahuljuly14/status/1936301192289611812?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1936301192289611812%7Ctwgr%5E390b1591cce617660b533b68c7bdb3e4c3d5e5d3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

घटना 14 जून 2025 की है। आरोपी डॉक्टर, जो चंडीगढ़ के सेक्टर-15 का रहने वाला है, अपनी पत्नी और गोद ली हुई बेटी के साथ शिमला में किसी रिश्तेदार के घर आया था। बताया गया है कि यह परिवार मूल रूप से शिमला का ही है। उसी दोपहर घर के भीतर बच्ची पर कुछ बात को लेकर डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची डरकर कमरे की दीवार से सटकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन डॉक्टर का क्रोध थमने का नाम नहीं ले रहा।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला दृश्य तब सामने आया, जब बच्ची की मां पास ही खड़ी सब कुछ देखती रही और कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया। उस वक्त कमरे में एक अन्य शख्स आया जिसने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर की बर्बरता फिर भी रुकी नहीं।

जानकारी के मुताबिक, यह बच्ची केवल तीन साल की थी जब इस डॉक्टर दंपति ने उसे गोद लिया था। उस वक्त कहा गया था कि वह बच्ची को बेहतर जीवन देने जा रहे हैं। लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसने इस रिश्ते को पूरी तरह से कलंकित कर दिया है। बच्ची की चीखें, उसका डर और उसकी लाचारी हर किसी को अंदर तक झकझोर गई है।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद शिमला और चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। चंडीगढ़ चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस घटना को गंभीर बताते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की तरफ से भी जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी डॉक्टर दंपति से पूछताछ की जा रही है। मामला अब बच्चों के अधिकारों और संरक्षण को लेकर प्रशासनिक अमले के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हो गया है।