आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और भारत के अलग अलग हिस्सों से कई ऐसे बच्चे सामने आ रहे हैं जो योग को सिर्फ अभ्यास नहीं बल्कि अपने जीवन का हिस्सा बना चुके हैं। इन्हीं में से एक है कर्नाटक के हासन जिले की बारह साल की रुत्वी ए एम जिसने अपनी मेहनत से सबको चौंका दिया है। रुत्वी ने योग में ऐसा कमाल किया है कि उसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।
https://x.com/ANI/status/1936200115934372314?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1936200115934372314%7Ctwgr%5E7a709cf02c02c6317d4ad9252ee94e5150950d54%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
रुत्वी ने योग दिवस से कुछ दिन पहले ही अपनी कला से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उसने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो योग करती है तो उसे बहुत सुकून महसूस होता है और उसकी पढ़ाई में भी मन लगता है। रुत्वी ने बताया कि उसने एक मिनट के अंदर दस अलग अलग आसन किए और इसी वजह से उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ गया। उसका सपना है कि वो आगे चलकर इंटरनेशनल योग चैंपियन बने।
उसकी यह मेहनत और लगन सिर्फ उसके परिवार या गांव को नहीं बल्कि पूरे देश के बच्चों के लिए एक मिसाल बन चुकी है जो योग के जरिए खुद को और मजबूत बनाना चाहते हैं।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशाखापट्टनम में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। ये कार्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े योग आयोजनों में से एक माना जा रहा है जिसमें कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है। इस आयोजन के लिए काफी समय से तैयारी चल रही थी और हजारों की संख्या में योग से जुड़े प्रोग्राम देशभर में रखे गए हैं।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज ग्यारहवीं बार पूरी दुनिया एक साथ मिलकर इक्कीस जून को योग कर रही है। योग का मतलब होता है जुड़ाव और ये देखकर खुशी होती है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ दिया है।
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि राज्य की कोशिश है कि योग को हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाए। इसी को देखते हुए अब योग को नौवीं कक्षा से स्कूल के कोर्स में जोड़ा जाएगा और साथ ही इसके लिए एक यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी जहां योग को गहराई से पढ़ाया जाएगा।
