जींस टॉप पहनकर बरेली में नौ युवतियां मांग रही थी भीख, पुलिस ने फिर यूं पकड़ा

बरेली मे सड़कों पर जींस टॉप पहन कर भीख मांग रही युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवतियां गुजरात के अहमदाबाद की…

n6693258291750480108090eb42890e8b51b34df5d66e2587e4d1993213d1070c0a5cc2de7bf7f21746739e

बरेली मे सड़कों पर जींस टॉप पहन कर भीख मांग रही युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवतियां गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि दोपहर आंवला-बदायूं रोड पर एक मेडिकल कॉलेज के समीप जींस-टाप पहनी नौ गुजराती युवतियां सड़क पर राहगीरों को रोक रही थी और घर में तमाम परेशानियां बताकर राहगीरों से 100-200 रुपये मदद की गुहार लगा रही थीं।

कुछ लोगों ने भावात्मक झांसे में आकर इन्हें रुपए दे दिए फिर शक होने पर लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गुजरात से आई हैं। पुलिस सभी को थाने ले आई और उन पर कार्यवाही की।

इसमें गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र के बटवा दुर्गानगर की उर्मी (28), नीतू (25), कुसुम (25), अंजलि (21), सुनीता (26), रीना (20), मनीषा (20), पूनम (25) और टीना (26) शामिल हैं।


अब इसे लेकर कस्बे में चर्चा हो रही है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल है, जो अन्य जगहों पर भीख मांग रहे हैं। रुपए न देने पर यह राहगीरों के साथ संगीन जुर्म भी करते हैं। फिलहाल पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और किसी भी तरह की समस्या आने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी है।


कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाल, आंवला का कहना है कि युवतियां अपनी पारिवारिक परेशानियां बता कर भीख मांग रही थीं। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।