कोटद्वार प्रखंड द्वारिकाल के अंतर्गत ग्राम मथगांव की एक महिला ने साहस दिखाते हुए भालू के हमले से न केवल खुद को बचाया, बल्कि जानवर को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
यह घटना उसे समय घटी जब अंजली नेगी उम्र 26 साल गांव की एक अन्य महिला के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। घटना के दौरान जब अंजली जंगल में दरांती से घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से अचानक एक भालू निकल आया और उस पर हमला कर दिया। भालू के इस तरह के हमले से अंजली घबराई नहीं उसने दराती से भालू पर वार करना शुरू कर दिया।
हमले के दौरान भालू ने अंजली के सिर पर पंजा मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके सिर से खून बहने लगा लेकिन इसके बाद भी उसने साहस नहीं हारा और उसने भालू पर प्रहार किया। इसके बाद भालू डरकर जंगल में भाग गया ।
इस घटना के बाद अंजली मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ी और उनके साथ मौजूद महिला ने तुरंत गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से अंजली को गंभीर अवस्था में बेस चिकित्सालय, कोटद्वार लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
स्थानीय प्रशासन से मदद की मांग ग्रामीणों ने इस घटना के बाद वन विभाग और प्रशासन से जंगल में गश्त बढ़ाने और महिलाओं को जंगल जाने से पहले चेतावनी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती हलचल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
