हरिद्वार में हर की पौड़ी पर हुक्का पी रहे थे हरियाणा के पांच युवक फिर पुलिस ने की यह बड़ी कार्यवाही

रोहतक से हरिद्वार स्नान करने गए पांच युवकों का हर की पौड़ी पर हुक्का पीने पर पुलिस ने चालान काट दिया। पुलिस ने एक वायरल…

n66921945117504187770441457933730174db56a24754e8988879986ee10570a45fd65b7cd0efc3b9c4d3e

रोहतक से हरिद्वार स्नान करने गए पांच युवकों का हर की पौड़ी पर हुक्का पीने पर पुलिस ने चालान काट दिया। पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर इन पर सख्त कार्रवाई की थी।

कार्यवाही के बाद युवकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए जिसमें कैप्शन में लिखा है , ‘ऐसा काम क्यूं करना..
जिससे शक्ल ही बिगड़ जाए’। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि यदि आपके आसपास ऐसा खतरा मंडरा रहा है तो ऐसे तत्वों की सूचना हमें दें, हम कार्रवाई करेंगे।

उत्तराखंड पुलिस ने 10 दिन पहले भी हरकी पौड़ी पर हुक्का पीते 9 युवकों को पकड़ा था जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की थी।


उत्तराखंड पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो में पहले शॉट्स में हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर कुछ युवक लोगों के बीच झुंड बनाकर खड़े हैं।


दो युवक हुक्का पकड़े हुए हैं। एक युवक लोगों के बीच में ही हुक्का पीकर धुआं उड़ा रहा है जबकि दूसरे वीडियो में युवक उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान काटा गया है। इसके बाद युवक चालान रसीद के जरिए अपने मुंह को छिपा रहे हैं।

21 सैकेंड के इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने एक मीम्स के रूप में शेयर किया है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान राजेश, अमन, योगेश, दीपक और अंकित के रूप में बताई।