अल्मोड़ा: पंचायत चुनावों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है।
जबकि अभी तक चुनाव प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है और यहां तक की अधिसूचना तक जारी नहीं हुई है ऐसे में अतिउत्साही खुद को प्रत्याशी तो दूर पदासीन तक घोषित कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला लमगड़ा ब्लॉक से आया है जिसकी शिकायत निवर्तमान प्रधान(निवर्तमान प्रशासक) ने जिलाधिकारी से की है।
जहां प्रकरण की जाँच के लिए कहा गया है। नाटाडोल की निवर्तमान प्रधान पुष्पा आर्या और जीवन चन्द्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में प्रशासक पंचायतो में कार्यकर रहे हैं, चुनाव प्रक्रिया शुरु तक नहीं हुई है लेकिन गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को निर्विरोध ग्राम प्रधान बताकर गांव वासियों को गुमराह कर रहा है। यही नहीं शिकायती पत्र में फर्जी रूप से मोहर का इस्तेमाल तक करने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने उक्त प्रकरण की जांच कर आवश्यकीय कार्रवाई की मांग की है।
