आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने दर्शकों के दिलों को किया रोशन, दिव्यांग बच्चों की भावनाओं को दी आवाज़

आमिर खान फिर से परदे पर लौटे हैं। इस बार वो कुछ अलग लेकर आए हैं। फिल्म का नाम है सितारे जमीन पर। तीन साल…

n669212855175041582486407e65b7201549c5b7276111a85362f080df099b83db047e1639ed5abae28d4b3

आमिर खान फिर से परदे पर लौटे हैं। इस बार वो कुछ अलग लेकर आए हैं। फिल्म का नाम है सितारे जमीन पर। तीन साल से उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया था। लेकिन अब जो कहानी उन्होंने दिखाई है वो सीधा दिल में उतर जाती है। फिल्म में वो एक कोच का रोल निभा रहे हैं। उनके साथ नजर आ रही हैं जेनेलिया देशमुख। ये फिल्म उन बच्चों की कहानी है जो शरीर या दिमाग से थोड़ा अलग होते हैं। पर उनमें भी हुनर छिपा होता है।

इस बार आमिर ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की। बल्कि एक बड़ा संदेश देने की कोशिश भी की है। फिल्म में वो ऐसे बच्चों की बास्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग देते हैं जो खास हैं और दुनिया से जूझ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लोग कह रहे हैं कि ये तारे जमीन पर का अगला हिस्सा लगता है। लेकिन कहानी बिल्कुल नई है और तरीका भी आमिर का वही पुराना सच्चा और दिल से जुड़ा हुआ अंदाज है।

फिल्म रिलीज के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार बात कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं एक एहसास है। कुछ लोगों ने लिखा है कि इसे स्टार से नहीं मापा जा सकता। क्योंकि ये उन बच्चों की मेहनत और आमिर की ईमानदारी का नतीजा है। एक यूजर ने कहा कि ये फिल्म इंस्पिरेशनल है और पूरी फैमिली के साथ देखने लायक है।

कई लोगों ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है। और कहा है कि आमिर ने फिर दिखा दिया कि वो सिर्फ एक्टर नहीं हैं। वो कहानियों के जरिए दिल से जुड़ते हैं। निर्देशन मजबूत है। स्क्रीनप्ले दिल छूता है। और जो बात फिल्म कहना चाहती है वो सीधे जाकर दिल में लगती है। अगर लोग इसी तरह इसे पसंद करते रहे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबा सफर तय कर सकती है। और ये भी साबित हो जाएगा कि आमिर की वापसी ने सिनेमा को फिर से एक नया मोड़ दे दिया है।