बुलंदशहर के ऊंचा गांव स्थित थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका ने अपने परिजनों को प्रेमी के कहने पर दूध में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया लेकिन गनीमत रही की दूध सिर्फ युवती के पिता ने ही पिया, जिनकी हालत बिगड़ने के बाद युवती से पूछताछ की गई और यह मामला सामने आया।
हालांकि युवती के पिता की हालत में अब सुधार है। दोनों पक्षों के भी समझौते के बाद भी चल रही है। आरोपी युवक से भी पूछताछ की जा रही है।
अमरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक के कहने पर बुधवार को उनकी पुत्री ने दूध में कीटनाशक मिलाकर परिजनों को पीने के लिए दे दिया। जिसको पहले उसके पिता ने पिया तो उनकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने आनन-फानन एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया गया और उसकी जान बच गई।
पूछताछ में युवती द्वारा कीटनाशक पिलाने की बात सामने आई। परिजनों ने प्रेमी और उसकी प्रेमिका के खिलाफ चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस चौकी में दोनों पक्षों को बुलाया गया और समझौते की बात कही गई।
पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
