हल्द्वानी कोतवाली के देवलचौड़ स्थित हाइनेक्स होटल में ठहरे मनोज रौतेला (29) का शव बृहस्पतिवार की सुबह कमरे के बाथरूम में मिला। पुलिस को कमरे में शराब की बोतल और सल्फास का एक डिब्बा भी मिला। देखने में यह लग रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दोपहर बाद होटल के स्टाफ ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को सूचना दी की मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर नायक निवासी मनोज रौतेला ने कमरा बुक किया था।
वह बृहस्पतिवार को दोपहर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला जबकि सुबह उसे कैमरा छोड़ना था। दरवाजे के अंदर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। स्टाफ ने परिवार के लोगों को भी फोन करके बुला लिया।
कोतवाल राजेश कुमार का कहना है कि दरवाजे का लॉक तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो बाथरूम में मनोज का शव पड़ा हुआ था। वहां शराब की बोतल भी मिली जो आधी खाली थी। परिवार के लोग खुदकुशी का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
कोतवाल के मुताबिक जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
