एसी के नए नियमों को लेकर फूटा सोशल मीडिया का गुस्सा, राहत अब बन गई है आफत, नए मीम्स हुए वायरल

देश भर में चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और अब सरकार की तरफ से एसी को लेकर नए नियमों को भी आम…

Screenshot 20250612 131711 Dailyhunt

देश भर में चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और अब सरकार की तरफ से एसी को लेकर नए नियमों को भी आम जनता के लिए बनाए गए जा रहे हैं। जिसे लेकर जनता परेशान हो रही है।

बिजली बचाने और बढ़ती ऊर्जा को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर के इस्तेमाल पर नई गाइडलाइन जारी की है।


क्या है नया नियम?
नए नियम के तहत अब एयर कंडीशनर 20°C से नीचे ठंडा नहीं कर पाएगा और 28°C से ऊपर गर्म नहीं करेगा। यानी आप अपने घर के AC को मनमुताबिक 16 या 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे। यह बदलाव ऊर्जा संरक्षण के लिए लाया जा रहा है।


क्यों लाए जा रहे हैं ये नियम?
सरकार का कहना है कि देश में ऐसी की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके चलते गर्मियों में बिजली की मांग ज्यादा बढ़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल बिजली की खपत 250 गीगावॉट तक पहुंची थी और इस साल यह 270 गीगावॉट तक जाने की उम्मीद है।


अगर अभी से सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो बिजली संकट और ब्लैकआउट आम बात हो जाएंगे। जबकि एक स्टडी के मुताबिक, अगर AC के तापमान को रेगुलेट किया जाए, तो 2035 तक 60 गीगावॉट की बचत हो सकती है और ₹7.5 लाख करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का खर्च बच सकता है।


जैसे यह खबरें सामने आए वैसे सोशल मीडिया पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग इस नियम को अपनी पर्सनल चॉइस में दखल बता रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा, “अब अपने ही घर में AC को 19°C पर नहीं चला सकते, तो क्या फायदा ऐसी आज़ादी का?” दूसरे ने मजाक में लिखा, “अपराधी की तलाश जारी है।”