5 साल के छोटे बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत, मां-बाप की लापरवाही आई सामने

कोटा में 5 वर्षीय एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि…

n6679560591749631891908247c1726ddea2c698e2d4861f95b1324ca44c741a69a718534ea156528e3064c

कोटा में 5 वर्षीय एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार करीब 6:30 बजे की है जब रानपुर का रहने वाला जिहान अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल में गया था।


पुलिस का कहना है कि नहाने के बाद वह कपड़े बदलने के लिए चले गए जबकि बच्चा बिना किसी को बताएं गहरे पानी की तरह चला गया पुलिस का कहना है कि जब उसकी मां करीब 5 से 7 मिनट बाद कपड़ा बदलकर आई तो बच्चे को पास मे नहीं देखा।

इसके बाद उन्होने प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी । इसके बाद उसने स्विमिंग पूल के कर्मचारियों को सूचित किया। खोजबीन करने पर लड़का पूल में डूबा हुआ पाया गया।

बताया जा रहा है कि बच्चे को निकटवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।