जून में दिसम्बर वाली ठंड ने बढ़ाई हलचल, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में इस वक्त मौसम ने फिर करवट ले ली है। कहीं आसमान में बादल मंडरा रहे हैं तो कहीं हल्की फुहारें लोगों को चौंका…

n6676093741749379498257037b673ae928f04eb0b34630c35f6a1411b1ad8a4e5e6eed233b49eccb008cfb

उत्तराखंड में इस वक्त मौसम ने फिर करवट ले ली है। कहीं आसमान में बादल मंडरा रहे हैं तो कहीं हल्की फुहारें लोगों को चौंका रही हैं। पहाड़ी जिलों में रुक रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है और ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरने की खबर है जिससे ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। जून के महीने में दिसंबर जैसी ठिठुरन का अहसास हो रहा है जो लोगों के लिए हैरानी की बात बन गया है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज का दिन कुछ और मुश्किलें ला सकता है। देहरादून स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कहीं कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मैदानों की बात करें तो यहां तेज हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में फिलहाल मौसम साफ बना रह सकता है और बारिश को लेकर कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।

देहरादून के आसमान पर आज बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में गरजने वाले बादलों का भी असर दिख सकता है। दिन के वक्त तापमान उनतालीस डिग्री के करीब जा सकता है और रात में पच्चीस डिग्री तक रह सकता है।

अगर बात करें ऊंचे इलाकों की तो केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे तीर्थ स्थलों पर कुछ दिन पहले बर्फबारी हुई थी। इसके बाद से यहां का मौसम काफी ठंडा हो गया है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है। लोग हर मुश्किल को पार करके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उधर हिमालय के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है जिससे पहाड़ों का मौसम एकदम सर्द बना हुआ है।

प्रदेश में मौसम की इस करवट ने जहां एक तरफ सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है वहीं दूसरी ओर यात्रा करने वालों के लिए मुश्किलें भी पैदा कर दी हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में मौसम किस तरह का रुख अपनाता है।