अल्मोड़ा में शुरू हुई दीदी की रसोई, चलती फिरती वैन में मिलेगा पौष्टिक भोजन

अल्मोड़ा:: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ में विकास खंड हवालबाग के विकास स्वायत्त सहकारिता” (CLF) द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु ‘फूड- वैन’…

Screenshot 20250607 082220



अल्मोड़ा:: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ में विकास खंड हवालबाग के विकास स्वायत्त सहकारिता” (CLF) द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु ‘फूड- वैन’ संचालन की शुरुआत की गई।


इस वैन का उद्‌घाट राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने किया।
इस विकास सीएलएएफ में 240 महिलाएं जुड़ी है राज्यपाल द्वारा समूह की महिलाओं के प्रयास की सराहा गया।


राज्यपाल ने दीदी की रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीदी की रसोई के नाम से संचालित यह वाहन चलती फिरती कैंटीन है। इस चलती फिरती कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जिसमें खाना, स्नैक्स तथा फास्ट फूड उपलब्ध रहेगा।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग तथा हिमोत्थान (रीप) परियोजना के माध्यम से इस चलती फिरती दीदी की रसोई का वित्त पोषण किया गया है। इसके माध्यम से नॉन फॉर्मिंग गतिविधियों में महिलाओं की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया गया है।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।