जैसे ही देखी नीट की आंसर शीट दे दी अपनी जान, मां-बाप पूछते रहे आखिर मिले हैं कितने नंबर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक स्टूडेंट ने खुदकुशी की। इसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। एक स्टूडेंट ने अपने पिता की…

n66706871717490218952641bdadf72cad36ca9125add7f114e588456da6e9b55d0b2be8724f9e1bfd25e25

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक स्टूडेंट ने खुदकुशी की। इसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। एक स्टूडेंट ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपने आप को गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी कंपलेक्स शताब्दीपुरम के डी ब्लॉक में रहने वाले एक्स आर्मीमेन के बेटे ने बीती रात पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।


मृतक कक्षा 12वीं का छात्र था और मंगलवार की शाम उसकी नीट परीक्षा की आंसर-की जारी हुई थी। इस आंसर शीट में उसके नंबर काम आए थे। परिजन आंसर का रिजल्ट छात्र से पूछते रहे लेकिन वह डिप्रेशन में आ गया और उसमें खौफनाक कदम उठाया।


एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि निखिल प्रताप सिंह राठौर (18) पुत्र ब्रजभान सिंह राठौर बालाजी कॉम्प्लेक्स शताब्दी पुरम ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली। स्टूडेंट ने अपने माथे पर पिस्टल रखें और गोली चला ली।

छात्र के परिजन दौड़कर आए और जब मकान के नीचे आकर देखा तो निखिल जमीन पर पड़ा था।


परिजन उसे तत्काल भिंड रोड स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की छात्र के पिता सेना से निवृत है और दोनों बेटों को पढ़ने के लिए ग्वालियर में रह रहे हैं। मृतक का बड़ा भाई बीटेक का छात्र है।


मृतक निखिल को नीट के तैयारी कराने के लिए पिता उसे स्वयं ही कोचिंग लेकर जाते थे। मंगलवार को नीट की आंसर की जारी होने पर निखिल के पिता व मां उससे नंबर पूछ रहे थे। नंबर कम आए थे इसलिए वह बता नहीं रहा था। इसी दौरान रात लगभग 8 बजे निखिल मकान में नीचे के कमरे में गया और पिता की पिस्टल से खुद को गोली मार ली।